News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Showing posts with label health. Show all posts
Showing posts with label health. Show all posts

Saturday 9 January 2021

08:00

महाराष्ट्र के भंडारा जिले के अस्पताल मे आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत 7 घायल

मामला महाराष्ट्र के भंडारा जिले का हैं जहां जिला अस्पताल में देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लग गई


पिछले साल 2020 को बीते अभी 10 दिन भी नहीं हुए की  नए साल में महाराष्ट्र  में एक दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं  महाराष्ट्र के भंडारा से एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं जिसमे एक सरकारी हॉस्पिटल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई जहाँ बच्चों के वार्ड में 17 नवजातो को रखा गया था डॉक्टर प्रमोद खंडाते जो  जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन  हैं उन्होंने कहा की शनिवार देर रात एक नर्स को इस वार्ड से धुआं निकलता दिखा जिसके बाद हादसे की  जानकारी मिली इस दर्दनाक घटना के बाद  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा की  महाराष्ट्र के भंडारा में यह दिल दहला देने वाली त्रासदी हैं जहां हमने बच्चों के कीमती जीवन को खो दिया हैं  मेरे विचार इस दुख मे दुखी परिवारों के साथ हैं  मुझे उम्मीद है कि घायल बच्चे  जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे  वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में लगी आग  बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस दर्दनाक  घटना के बाद

जांच के आदेश दे दिए हैं वही राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा सरकार ने यह पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दे दिया है कि क्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था या एयर कंडीशनर की खराबी आपको बता दें कि ये पूरा मामला महाराष्ट्र के भंडारा जिले का हैं जहां जिला अस्पताल में देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लग गई थी आग लगने के समय इस वार्ड में कुल 17 बच्चे थे धुआं निकलते देख नर्स और अस्पताल के लोग दौड़कर वार्ड मे  पहुंचे लेकिन तब तक 10 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी थी एक डॉक्टर ने बताया कि जान गंवाने वाले 10 नवजात बच्चों की आयु एक महीने से तीन महीने के बीच थी  उन्होंने बताया कि इनमें से आठ लड़कियां और दो लड़के थे  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वार्ड में उन्हीं बच्चों को रखा जाता है, जिनकी हालत नाजुक होती है और  जिनका वजन भी बेहद कम होता है  वही इन नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद उनके परिजनों का इस घटना के बाद बुरा हाल है  और अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लग  गई है कई  लोग आग लगने की इस  घटना की जांच किये जाने की मांग कर रहे हैं वही  कई लोग इसे अस्पताल की लापरवाही मान  रहे हैं

Tuesday 5 January 2021

08:04

पनीर खाने से सेहत को कितना फायदा है और कितना नुकसान ! आप खुद जान ले

दूध से बना प्रोडक्ट पनीर जितना खाने में स्वादिष्ट होता है उतने इसके फायदे भी है मगर ज्यादा मात्रा मे खाने से स्वास्थ के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता है !


पनीर दूध से बना एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके बारे मे हर कोई जानता है दूध से वैसे तो कई प्रकार के विभिन्न प्रोडक्ट बनते है जो ना सिर्फ खाने में लाजवाब और स्वादिस्ट होते है बल्कि सेहत के लिए इसके फायदे भी बहुत सारे  होते है जिसमे दूध से बना एक प्रोडक्ट पनीर है  जो खाने में जितना स्वादिष्ट होता है इसके फायदे भी उतने ज्यादा  होते है. पनीर खाने के  हमारे शरीर को कई फायदे है सबसे पहले बात करें तो पनीर से हमें एनर्जी मिलती है  


पनीर में कई तरह के गुण होते है जो शरीर की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. पनीर में दूध के औषधिय गुण भी कई सारे होते हैं  जिससे हमारे शरीर को तुरंत  एनर्जी मिलती है  शारीरिक कमजोरी या किसी प्रकार के अन्य विकार के लिए डाक्टर भी पनीर को डाइट में शामिल करने की सलाह  देते हैं इसके अलावा पनीर हमारी हड्ड‍ियों को भी मजबूती देता है  पनीर में भरपूर मात्रा मे कैल्श‍ियम और फॉस्फोरस होता हैं. जो हमारी हड्ड‍ियों के लिए बहुत  जरूरी हैं. इसलिये अगर हम हर रोज पनीर का सेवन करें तो इससे हड्डियों मजबूत तो होंगी ही साथ मे  दर्द से भी  राहत मिलेगी इसके अलावा पनीर से  पाचन में भी मदद मिलती है पनीर खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही शरीर के लिए भी  गुणकारी होता है वैसे  पनीर में डायट्री फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे खाने को पचाने में भी सहायता करता है जिससे  पाचन त्रंत भी मजबूत होता है अब हम पनीर ज्यादा खाने से नुकसान की बात करें तो पनीर ज्यादा खाने से हमारे शरीर मे कोलेस्ट्रॉल का  लेवल काफ़ी  बढ़ जाता है इसलिए  ज्यादा पनीर खाना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता हैं  वैसे जानकारों का  कहना है कि पनीर की जरूरत से ज्यादा मात्रा खाने से हमारे  शरीर में फैट बढ़ जाता है जो की हमारे स्वास्थ के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है इसलिए पनीर का सेवन कम मात्रा में करना ही सेहत के उचित और अच्छा है

Saturday 30 May 2020

23:41

फलोदी मूल की नन्ही प्रतिभा भाव्या व्यास के नाम की गूंज अमेरिका के कैलिफोर्निया में


फलोदी मूल की नन्ही प्रतिभा भाव्या व्यास  ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में बङे बङे पेनेलिस्टो के बीच अपना परचम लहराया 


आज हम आपको बताएंगे नन्ही प्रतिभा 11 वर्ष की भाव्या व्यास के बारे मैं  जिसने अपने हुनर से  माता पिता अरुणा व्यास व कमल व्यास का अमेरिका में नाम रोशन  तो किया ही  है साथ ही अपने नाना मुम्बई के निवासी स्वर्गीय श्री शंकर लाल जी बोहरा और फलोदी निवासी श्यामजी बोहरा के साथ ही भाव्या के दादा स्वर्गीय श्री जट्टू जी व्यास निवासी जे बी नगर अन्धेरी मुंबई का नाम भी पुष्करणा समाज में रोशन


किया है  अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य की निवासी होने के चलते अमेरीका के मशहूर इण्डियनी चैनल “ वरूण कपूर रेडीओ मिर्ची” शो मैं भाव्या ने एक्टिव भाग लेकर फलोदी का मान बढ़ाया है । श्री वरूण कपूर का यह प्रतिष्ठित शो करोना वाइरस के फ़्रंटलाइन योद्धाओं तथा डॉक्टरों, नर्सेज़, ट्रांसपोर्ट वर्करस इत्यादि  को उनके द्वारा मानवता की सेवा में  प्रदत्त लगातार एवं निस्वार्थ सेवाओं हेतु  धन्यवाद प्रकट करने के

लिए आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में  भारतीय  मूल की काफ़ी जानी मानी मेडिकल, एंटर्टेन्मेंट व आई टी इंडस्ट्री से जुड़ी जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया था और उनके द्वारा  दी गईं सेवाओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया था। भाव्या व्यास  इस शो के पैनल की सबसे कम उमर की पेनलिष्ट थी और उन्होंने बहुत ही ख़ूबसूरत तरीक़े से अपना आभार करोना योद्धाओं के प्रति  प्रकट किया और साथ ही


सभी श्रोताओं को इस महामारी से बचने के  उपाय भी प्रभावशाली तरीके से बताए ।इस शो  के होस्ट तथा मशहूर डॉक्टर श्री  तिवारी ने भाव्या की अपनी बात को तार्किक तरीके कहने  और इसके  हुनर की काफ़ी सराहना कीं । इसके अतिरिक्त डाँक्टर तिवारी ने  भारतीय समुदाय  से ऐसी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की अपील भी की। यह विख्यात  शो रेडीओ के साथ साथ फ़ेस्बुक पर भी लाइव प्रसारित होता है और फेसबुक पर भी इसे  देखा जा सकता है। निश्चित ही भाव्या व्यास ने न केवल अपने पूरे परिवार के साथ फलोदी का अपितु भारतीय समुदाय का भी मान सम्मान बढाया है ।
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

Sunday 17 February 2019

21:40

ठाणे ग्रामीण पुलिस द्वारा पहली बार मीरा भाईंदर मे इंटर नेशनल सप्ताह एंटी ड्रग्स एडिक्शन अभियान

ठाणे ग्रामीण पुलिस वह ब्राइट फ्युचर वेलफेर एसोसिएशन  द्वारा इंटर नेशनल सप्ताह एंटी ड्रग्स एडिक्शन अभियान के तहत मीरा रोड मे कार्यक्रम 


ठाणे ग्रामीण पुलिस द्वारा पहली बार मीरा भाईंदर मे इंटर नेशनल सप्ताह एंटी ड्रग्स  एडिक्शन जो 12 फरवरी से 18 फरवरी तक चलाया जा रहा है! जिसका खास उदेश्य यही है कि हमारा भारत व्यसन मुक्त हो! यह कार्यक्रम ठाणे ग्रामीण पुलिस द्वारा पहली बार किया जा रहा है! इस मुहिम को आई. जी कोंकण रेंज श्री नवलजी बजाज, एस.पी ठाणे रूरल श्री शिवाजी राठोड, एडिशनल एस.पी संजयजी
पाटिल , मीरा रोड के एस.डी.पी.ओ शांताराम जी वाल्वी  भाईंदर एस.डी.पी.ओ श्री अतुलजी कुलकर्णी , व कई


सामाजिक संस्थायें चला रही हैl वैसे भी आई.पी.एस ऑफिसर अतुल कुलकर्णी के भाईंदर मे तैनात होने के बाद जनता और पुलिस के बीच की दूरी काफी कम हुई है वे ऐसे पुलिस ऑफिसर है जो हर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं इसी कड़ी में लोढ़ा सर्कल नया नगर मीरा रोड मे ठाणे ग्रामीण पुलिस के साथ ब्राइट फ्युचर वेलफेर एसोसिएशन के द्वारा कार्यक्रम किया गया! जिसमे एस डी पी ओ शांताराम 



वाल्वी, इंस्पेक्टर बोरसे, कैप्टन सुनील शर्मा, भाभी जी घर पर है सीरियल के लोकप्रिय अभिनेता रोहितास गौड़, सोवॉर्ड ऑफ फ्रीडम के अध्यक्ष एंथनी फर्नांडिस, आर के इनीसिटीव की संस्थापक रेखा गौड़, होली स्पिरिट फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक रिजवानुल हसन, वॉर्ड नंबर 22 की नगर सेविका

सारा अकरम, नेशनल किक बॉक्सिंग कोच कुमार सेंथील, समस्त ब्राह्मण समाज फ़ाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा,  लायन क्लब के सदस्य व समाज सेवक बाबूलाल जी शर्मा ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की! और ड्रग्स 



कितना खतरनाक और जानलेवा है उसके बारे में लोगों को जानकारी दी! इस कार्यक्रम के जरिए जगह जगह पर पुलिस, सामाजिक संस्थाएँ , कॉलेज, वह स्कूल के युवाओं द्वारा इसमे भाग लेकर युवाओं को ड्रग्स से दूर रहने की सलाह दी जा रही है! साथ ही कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा जगह जगह पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के जरिए बताया जा

रहा है की ड्रग्स लेना अपने परिवार, समाज, व देश के लिए कितना खतरनाक है! जिसमे मीरा भाईंदर की पुलिस द्वारा जनता के बीच जाकर  ऎसे कार्यक्रम करने से पुलिस और जनता के बीच अछा रिश्ता कायम हो रहा है! पुलिस द्वारा यह आव्हान भी किया जा रहा है कि अगर आपके आसपास या और कही कोई भी नशा ले रहा है या करवा रहा है तो आप उसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं! पुलिस आपको जैसी भी सहायता चाहिए वह  प्रदान करेगी!  इसमे आप का नाम भी गुप्त रखा जाएगा वाकई  मीरा भाईंदर की पुलिस का यह कदम सराहनीय है!

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 




Tuesday 5 February 2019

07:20

राजस्थान में धुंध का कहर जारी, चालक केसे रखे सावधानी देखे

धुंध का कहर जारी, वाहन चालक रहें सावधान 



लालसोट:फरवरी महीने के दौरान मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। इन दिनों कई इलाकों में सुबह व रात के समय हल्की धुंध पडने लगी है। मौसम माहिरों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हर वर्ष की भांति इस बार ठंड बढ़ते ही कोहरे के कहर का सामना करने के लिए लोगों को तैयार रहना होगा इसलिए लोगों को चाहिए कि वे मौसम के बदलते ही अपने आपको भी बदलने का प्रयास करें । वाहन चलाते समय इस बात की सावधानी रखी जाए कि किसी भी वाहन को ओवरटेक न करें। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हर वर्ष ही अधिक कोहरे के कारण सड़क हादसों में कई अनमोल जिंदगियां बर्बाद हो गई हैं।

बहुत-सी जिंदगियों को निगल चुकी है धुंध! 


जी हां! जैसे-जैसे दिसम्बर, जनवरी महीना शुरू हुआ  वैसे ही सुबह व देर रात को धुंध पडऩी शुरू हो गई है और यह अगले कुछ सप्ताहों में इतनी अधिक बढ़ जाएगी कि लोगों को सड़कों पर दिखाई देना बंद हो जाएगा। जीरो विजिबिलिटी के चलते बहुत से सड़क हादसे घटित हो चुके हैं और अब फिर से यह सड़क हादसों का दौर शुरू होने वाला है। इस धुंध से लोग अपना बचाव खुद कर सकते हैं। कैसे, अपने वाहनों के इंडीकेटर पूरी तरह ठीक रखें। वाहनों की हैड लाइटों व बैक लाइटों को धुंध में हमेशा चालू रखें, जब तक पूरी तरह साफ दिखाई नहीं देता तब तक कभी भी किसी भी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश न करें, एक-दूसरे की गाड़ी के पिछले लगाकर एक-दूसरे का सहारा बन कर अपनी मंजिल की ओर बढ़ें, और भी बहुत-सी सावधानियां है जिनको ध्यान में रख कर हम इस धुंध से अपना बचाव कर सकते हैं।

शुरूआती ठंड के दौरान रखें अपने और बच्चों के सेहत का ध्यान 


सुबह व शाम को हल्की-हल्की धुंध पडऩी शुरू हो गई है। इस पड़ रही सूखी ठंड में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। विशेषकर छोटे बच्चों का। इन दिनों लोगों में सर्दी, जुकाम, खांसी आदि की समस्या काफी देखने को मिल रही है। उन्होंने लोगों को कहा कि वे सुबह के समय घर से बाहर जाते समय गर्म कपड़ों का सहारा लें। बच्चों को शाम के समय बाहर खेलने न भेजें। उन्हें पूरी बाह के गर्म कपड़े पहनाएं। बाहरी खान-पान से बचें। बिना डाक्टर की सलाह के कोई दवा न लें। अपने आसपास साफ-सफाई रखें, घरों के नजदीक पानी एकत्रित न होने दें आदि।

 रिपोर्ट जीतराम गुर्जर

Sunday 27 January 2019

06:37

अग्रवाल परिवार मीरा भाईंदर मुंबई द्वारा एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न

अग्रवाल परिवार मीरा भाईंदर  मुंबई द्वारा एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न


अग्रवाल परिवार मीरा भाईंदर  मुंबई द्वारा भाईंदर मे एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर ओल्ड गोल्डन नेस्ट फेस 3  साई बाबा मंदिर के सामने आयोजित किया गया  जिसमे विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के गटनेता व नगरसेवक हंसमुख गहलोत व नगरसेविका नीला सोंस ने भी  आम जनता के साथ इस शिविर मे अपना चेकअप करवा कर स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखाई और 
कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की इस कार्यक्रम का समय सुबह 9 बजे से 1 बजे तक रखा गया था जिसमे विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा फ्री जांच व सलाह दी गयी

जिसमे ब्लड प्रेशर,शुगर,बीएमआई,ईसीज़ी,सीबीसी, वह इसके अलावा और्थों से संबंधित चेकअप किया गया जिसमे सैकड़ों लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया  अग्रवाल परिवार मीरा भाईंदर के चेयरमेन विजय बंसल, अध्यक्ष महेश गुप्ता, सेक्रेटरी निरंजन मौर, महासचिव श्रवण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष  मनीष केजरीवाल,ने अपने पहले स्वास्थ्य शिविर में शानदार व्यवस्था की और आये हुए  विशेष अतिथियों व मेहमानों  का शाल व बुके देकर सम्मानित किया. न्यूज 99 से बात करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता ने कहा संस्था इसी तरह समाज के लिए  अलग अलग कार्यक्रम करती रहेगी जिससे लोगों को फायदा मिल सके कार्यक्रम मे चार्टर्ड अकाउंटेंट अमित बिस्सा ने भी  वहा पहुच कर अपनी हाजिरी दी. कार्यक्रम में जिनका विशेष सहयोग रहा उनमे आर्यन हॉस्पिटल एंड ओल्ड एज होम,के डॉक्टर गजानन बराडे और उनकी टीम, आरोग्य हॉस्पिटल व बालाजी पैथोलॉजी के डॉक्टर रोहित मिश्रा व उनकी टीम इसके अलावा डॉक्टर बृजेश यादव, वह डॉक्टर प्रीत सोलंकी, प्रमुख रहे

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

Thursday 17 January 2019

08:49

तेजी से फैलने वाली इस बीमारी से है परेशान? तो तुरन्त करे यह काम


मोटापा
You also need to go to reduce obesity, its symptoms

क्यो बढता है मोटापा? 

आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी  और आलस्य के कारण लोग अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसके फलस्वरूप भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं जिससे जैसे जैसे आपका वजन बढ़ता जाता है आपकों कई बीमारियां घेर लेती है विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मोटापा स्वास्थ्य के 10 जोखिम में से एक है

मोटापे के लक्षण क्या है? 

बार बार श्वास का फूलना, पसीने मे पहले की अपेक्षा वृद्धि होना, हमेशा शरीर में थकान का महसूस होना, पीठ और जोडो का दर्द, किसी भी कार्य में आलस्य का आना जैसे लक्षण प्रमुख हैं 


जाने किन कारणों से बढ़ता है मोटापा? 

बाहर का खाना

पूरे देश की बात करे तो आबादी के 5% से भी ज्यादा लोग मोटापे का शिकार हो चुके हैं भारत में मोटापे की संख्या अमेरिका व चीन के आकड़े को भी पार कर चुकी है जिसका सबसे बड़ा कारण जीवनशैली मे बदलाव ना लाना, नींद की कमी, खाने पीने की गलत आदतें, शारीरिक व्यायाम की कमी,तनाव, जैसे कई कारण हैं  जिसकी वजह से मोटापा बढ़ना आम बात है 

किन बीमारियों का बना रहता है खतरा? 

बिमारी

मोटापे के कारण शरीर में अतिरिक्त वसा का निर्माण होता है और इसके अलावा  ऐसे कई हार्मोन बनने लगते हैं जिसकी वजह से मधुमेह रोग, उच्च रक्तचाप, दिल की बीमारियों, स्ट्रोक, थोड़ा चलने पर हाफना, व गुर्दा संबंधित रोग  व इसके अलावा प्रजनन संबधी रोग पैदा हो जाते हैं 

जाने मोटापे से बचने के उपाय! 

एक्सरसाइज

आप यह तो समझ ही गए होंगे की किन किन कारणों से मोटापा बढ़ सकता है  तो आप सबसे पहले अपनी जीवनशैली में बदलाव लाये और मोटापे से बचने के लिए कुछ उपाय भी आजमाने होंगे जिसमे  शारीरिक कसरत, योगासन, वज्रासन, रोजाना कम से कम 3 किलोमीटर पैदल यात्रा,कम कैलोरी का सेवन और सेहतमंद आहार का अधिक सेवन जिसमे दाले, अनाज, सब्जी, फल, और मसालों का सेवन करे  वह पूरे दिन मे पानी का सेवन ज्यादा करे, चीनी व इससे बने पदार्थों का सेवन कम करे या बिल्कुल ना करे तली भुनी वस्तुओं का वह जंक फूड का सेवन बिलकुल ना करे और अपने खाने पीने का पूरा डाइट प्लान बनाये 

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

Friday 11 January 2019

07:28

Mumbai’s Most Awaited Running Event - At Goregaon Sports Club’s..........



गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब  स्प्रिंट ऑफ स्पोर्ट्स 10.0  मैराथन का  आयोजन 3 फरवरी को


गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब अपना तीसरा स्प्रिंट ऑफ स्पोर्ट्स 10.0  मैराथन का  आयोजन 3 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर करने जा रहा है  आप को बता दें  4 फरवरी को विश्व मे कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है इस इवेंट् की चेयरमेन है राजश्री पांचाल. आपको बता दें इस कार्यक्रम के माध्यम से 100 जरूरतमंद  लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी करवाएं जायेंगे  यह मैराथन दौड़ 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, एवम् 10 किलोमीटर की रहेगी जिसका रजिस्ट्रेशन खुल चुका है जिसमें आप  रजिस्ट्रेशन करके इसमें भाग ले सकते हैं इस मेराथोन में रजिस्ट्रेशन करने पर आपके लिए टी शर्ट, रनिंग बिब, मेडल, गुडी बेग, सर्टिफिकेट और इसके
अलावा गरम नाश्ते की व्यवस्था की जायेगी लेकिन इस कार्यक्रम की खास बात यह रहेगी की इस कार्यक्रम के माध्यम से कैंसर के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जायेगा और इसमें भाग लेने वालों को एक पौधा भेट दिया जायेगा जिससे लोगों मे हरित क्रांति के  प्रति जागरूकता बढ़े रजिस्ट्रेशन के बाद आपको इसकी पूरी ट्रेनिंग भी दी जायेगी इसके पहले 13 जनवरी को इसका प्रमोशनल ट्रायल किया जायेगा जिसमे सुबह  ठीक 6 बजे दौड़ शुरू होगी जो 7 बजे ख़तम होगी यह जानकारी GSC SOS 10.0k मैराथन के कमिटी सदस्य मुकेश पुरोहित ने न्यूज 99 को दी आपको बता दें की गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब  समय समय पर खेल, स्वास्थ्य एवम्  सामाजिक कार्यक्रम आयोजित  करता है  रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें या फिर गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब के स्पोर्ट्स ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं 👇
https://youtoocanrun.com/runners-profile/?ee=1557

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

Thursday 1 November 2018

11:18

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ठाणे पालघर जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव का मानवता के नाते सराहनीय कार्य

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ठाणे पालघर  जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव का मानवता के नाते सराहनीय कार्य 

माननीय राज साहेब ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना  जिसका गठन 9 मार्च 2006 को हुआ था बहुत ही कम समय में  मनसे ने महाराष्ट्र की राजनीति में आते ही भूचाल ला दिया था  आज मनसे  पार्टी की छवि एक आक्रामक पार्टी के नाम से जानी जाती है जिसका कारण  राज ठाकरे साहब का जबर्दस्त  व आक्रामक भाषण व उनके कार्यकर्ताओं का जोश  व जुनून भी है  राज ठाकरे के एक इशारे पर कुछ भी कर गुजरने वालों मे सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं राजस्थान, गुजरात व अन्य कई प्रांत के लोग उनसे जुड़े हैं वैसे हमेशा मराठी लोगों की लड़ाई लड़ने वाले राज साहेब ठाकरे के विपक्षी भी कायल हैं लेकिन मराठी का मतलब उनके लिए  यही है की जो महाराष्ट्र मे पैदा हुआ है और कई सालों से  लगातार यहा रहता है  महाराष्ट्र के अच्छे के लिए कोई काम करता है राज ठाकरे साहब उन सभी को मराठी मानते हैं लेकिन उनका गुस्सा हमेशा ऐसे लोगो के लिए जो महाराष्ट्र को बदनाम करते है बाहर से आकर यहा गलत काम करते हैं लेकिन  फिर भी ज्यादातर लोगों के मन में यही भावना है की मनसे सिर्फ महाराष्ट्र में सिर्फ मराठी लोगों की राजनीति करती है लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप पार्टी का संघटन देखेंगे   तो आपको पार्टी में राजस्थानी, गुजराती, या और  भी कई समाज से जुड़े लोग मिल जाएंगे अब बात करते हैं  मनसे के  ठाणे, व पालघर  जिलाध्यक्ष श्री अविनाश जाधव की जिनके बारे में कहा जाता है की यहा जिलाध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने  व उनकी टीम ने  कई आंदोलन के साथ ही जनता के लिये भी सामाजिक कार्य किए ताजा मामले में नयी मुम्बई की शर्ट बनाने वाली एक कंपनी  ने किसी कारणवश  जब अपने मजदूरों को वेतन नहीं दे पायी तो मजदूरों ने मनसे की शरण ली ताकि उन्हें न्याय मिल सके इसके बाद जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के सामने कंपनी ने  जल्द वेतन देने की बात कही थी परंतु किसी कारणवश कंपनी इसमें  फिर नाकाम रही जब मनसे जिलाध्यक्ष श्री अविनाश जाधव को यह बात पता चली तो उन्होंने सभी कामगार को बुलाया जिसमे सबसे ज्यादा गेर मराठी कामगार थे उन्होंने अपने पास से करीब 25 लाख रुपये की राशि दी ताकि वो लोग अच्छे से दीपावली मना सके और इनके चेहरे पर मुस्कान आ सके इसके अलावा उन्होंने ऐसा करके मनसे ने जो वादा किया उसको उन्होंने निभाया अगर इसी तरह जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता अच्छा काम करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब फिर से जनता अपने मन से  मनसे के रूप में राज ठाकरे  को  महाराष्ट्र का ताज़ जरूर पहनाएगी

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक